New initiative to promote corona vaccination in Bihar, working people now be able to take vaccine till 9 pm | पटना. राज्य में कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक और नयी पहल की गयी है. अपना काम करने के बाद कामकाजी लोग सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक टीका ले सकते हैं. इसके लिए राज्य में 47 सेंटरों को चिह्नित किया गया है.
Coronavirus Vaccine in bihar : जानकारी के अनुसार जोगबनी में कोविड टीकाकरण सेंटरो पर नेपाली नागरिकों के द्वारा भारतीय वैक्सीन लेने की फिराक में नेपाल से आकर जोगबनी के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लेने की बात प्रकाश में आया है. | बिहार के सीमावर्ती इलाकों में नेपाली नागरिकों द्वारा फर्जी तरीके से कोरोना वैक्सीन के लेने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि बॉर्डर इलाके में लोगों के पासपोर्ट क�
Vaccination in Bihar: Vaccination now take 24 hours in Bihar, facility is now available at two centers of Patna | पटना. कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य में 24 घंटे वैक्सीनेशन किया जायेगा. नागरिकों को यह तय करना है कि उन्हें टीका कब लेना है. निर्धारित वैक्सीन सेंटर पर शिफ्ट में टीकाकर्मी मौजूद रहेंगे. 24 घंटे में किसी भी समय सभी आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति ने यह निर्देश सभी जिलों को जारी कर दिया है.