In Bihar, the number of viral children who reached the hospital in two days more than doubled, doctors surprised | पटना. बरसात के मौसम में बच्चों में वायरल बुखार पीड़ित बच्चों की संख्या में लगातार तीसरे दिन वृद्धि दर्ज की गयी. राज्य के सरकारी अस्पतालों में सोमवार को 524, मंगलवार को 830 और बुधवार को 1270 वायरल बुखार से पीड़ित बच्चे ओपीडी में आये.
Another child dies in NMCH due to viral fever, no beds are vacant in AIIMS, patients are getting waiting | पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में भर्ती एक और नवजात की मौत मंगलवार की रात को हो गयी है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान रामकृष्णा नगर निवासी डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. वह निमोनिया व अन्य बीमारियों से पीड़ित था. अस्पताल में सात बच्चों की मौत अब तक हो चुकी है.
Rivers came below the danger mark in Bihar. Ganga water level reduced in Digha Ghat, Maner and Shripalpur | पटना. पटना जिले में अब तेज गति से नदियों का जल स्तर कम हो रहा है. 24 घंटे में दीघा घाट का जल स्तर 52 सेंटीमीटर कम हो गया, जबकि गांधी घाट का जल स्तर 48 सेंटीमीटर कम हुआ है. गुरुवार को अब तक का सबसे अधिक जल स्तर कम हुआ है.
15 new corona infected found in 10 districts of Bihar, all special centers of vaccination will remain closed today | पटना. पटना में आज सार्वजनिक अवकाश होने के कारण टीकाकरण के सभी विशेष केंद्र बंद रहेंगे. इसके साथ ही 24 घंटे सातों दिन चलने वाले तीनों टीका केंद्र भी बंद रहेंगे. ये तीन सेंटर होटल पाटलिपुत्र अशोक, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक पाटलिपुत्र है. इसके साथ ही वार्डों में चलने वाली करीब 50 टीका एक्सप्रेस भी आज नहीं चलेग�
RJD News: राजद के अंदर मचे घमासान ने अब तूल पकड़ लिया है. तेजप्रताप यादव Tej Pratap Yadav ने जगदानंद सिंह Jagdanand Singh के ऊपर हमला बोला है. उन्होंने आशंका जताई है कि अगर संगठन इसी तरह चलता रहा तो तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. | राजद (RJD) के अंदर जमकर घमासान मचा हुआ है. जगदानंद सिंह (Jagdanand singh rjd) और तेजप्रताप यादव (Tej pratap yadav) के बीच का विवाद अब खुलकर सामने हो गया है. जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप यादव से उनकी �