Vaccination in Bihar: Vaccination now take 24 hours in Bihar, facility is now available at two centers of Patna | पटना. कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य में 24 घंटे वैक्सीनेशन किया जायेगा. नागरिकों को यह तय करना है कि उन्हें टीका कब लेना है. निर्धारित वैक्सीन सेंटर पर शिफ्ट में टीकाकर्मी मौजूद रहेंगे. 24 घंटे में किसी भी समय सभी आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति ने यह निर्देश सभी जिलों को जारी कर दिया है.
There was an eclipse on giving vaccine to those aged 18-44. New consignment may arrive by June 6 | पटना. 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीके के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. प्राप्त सूचना के मुताबिक छह जून को टीके की नयी खेप आने के बाद सात जून से इस आयु वर्ग का टीकाकरण होगा.
Where is Corona, at this place, who have come to give Vaccine, villagers said - you give money, we not take needle even then | ऋषव मिश्रा कृष्णा, नवगछिया. कोरोना की लड़ाई में सबसे सशक्त हथियार वैक्सीन साबित हुआ है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है. विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ्य कर्मी इस तरह की समस्या जूझ रहे हैं. नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न पीएचसी स्तर से रवाना टीकाकरण रथ को बुधवार के दिन भी कई जगहों से वापस लौटन