Vaccination in Bihar: Vaccination now take 24 hours in Bihar, facility is now available at two centers of Patna | पटना. कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य में 24 घंटे वैक्सीनेशन किया जायेगा. नागरिकों को यह तय करना है कि उन्हें टीका कब लेना है. निर्धारित वैक्सीन सेंटर पर शिफ्ट में टीकाकर्मी मौजूद रहेंगे. 24 घंटे में किसी भी समय सभी आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति ने यह निर्देश सभी जिलों को जारी कर दिया है.
Vaccination in Bihar : 80 thousand people did not take the second dose even after the date In Bihar. know what was the reason | साकिब, पटना . पटना में कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों की गलतफहमियां बढ़ती जा रही हैं. हालात यह है कि जिले के करीब 80 हजार लोग जिन्होंने वैक्सीन का पहला डोज लिया था, अब सेकेंड डोज का डेट आने के बाद भी वैक्सीन लेने के लिए सेंटरों पर नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे लोगों को प्रशासन द्वारा मैसेज और काॅल भी करवाया जा रहा है कि आकर सेकेंड डोज ले लें.