India has recorded a total of 20,044 new coronavirus infections in the last 24 hours, pushing the tally of cases to 4,37,30,071, while the count of active cases of the disease has increased to 1,40,760, according to Union Health Ministry data updated
09:18 AM, 27-Jun-2021
बीते 24 घंटे में 17,77,309 सैंपल टेस्ट किए गए- आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की माने तो भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,77,309 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 40,42,65,101 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,77,309 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 40,42,65,101 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 ANI HindiNews (@AHindinews) June 27, 2021
09:04 AM, 27-Jun-2021
केरल में वीकएंड लॉकडाउ�
ख़बर सुनें
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले 50 हजार के पार आए और इसी दौरान 1258 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 50,040 नए मामले सामने आए और इस�
Genome sequencing still low in India despite more labsकोरोना वायरस में बार-बार म्यूटेशन होने के चलते जहां गंभीर वैरिएंट पूरी दुनिया में फैलने लगे हैं। वहीं इसके चलते म्यूटेशन की पहचान के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की जरूरत भी अहम हो चुकी है। भारत ने अब तक 45 हजार सैंपल की सीक्वेंसिंग पूरी की है।