भारत न्यूज़: कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन काफी अहम उपाय के रूप में उभरा है। दुनिया के कुछ देशों में कोरोना के खिलाफ बूस्टर डोज की शुरुआत हो चुकी है। जानें देश में बूस्टर डोज को लेकर क्या स्थिति है।
भारत न्यूज़: आईसीएमआर की स्टडी में कहा गया है कि एक एडिनोवायरस वेक्टर प्लेटफॉर्म-आधारित वैक्सीन के बाद पूरी तरह से निष्क्रिय वायरस वैक्सीन कॉम्बिनेशन के साथ वैक्सीनेशन न केवल सुरक्षित था, बल्कि इससे बेहतर इम्युनोजेनेसिटी भी हासिल हुई थी।
कोविन पोर्टल के अनुसार दिल्ली में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 31.87 लाख से अधिक लोगों को टीके की कम से कम एक डोज मिली है। वही, 45-60 आयु वर्ग के 25 लाख से अधिक लोगों ने डोज प्राप्त की है। 16.40 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को अब तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
भारत न्यूज़: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम के लिए कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक वी के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दी गई है। कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में अभी भी कई सवाल हैं। ऐसे में लोग वैक्सीन से जुड़ी किसी भी तरह की स्टडी के रिजल्ट को लेकर काफी उत्सुक रह रहे हैं।