comparemela.com

Latest Breaking News On - Corona vaccine update - Page 1 : comparemela.com

corona vaccine update india anti rabies injection instead of corona vaccine pkj | कोरोना की वैक्सीन की जगह लगा दिया एंटी रैबीज का इंजेक्शन, डॉक्टर और नर्स सस्पेंड

corona vaccine updateठाणे इलाके के कलवा में सरकारी अस्पताल में वैक्सीनेशन का अभियान चल रहा था. एक महिला वैक्सीन लेने पहुंची तो उसे एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया.कोरोना वैक्सीन की जगह रैबीज का इंजेक्शन लगाने वाली नर्स और डॉक्टर्स को निलंबित कर दिया गया हैं. corona vaccine update india | देश में कोरोना वैक्सीन की रफ्तार तेज हो रही है. ऐसे में अगर कोरोना वैक्सीन की जगह कोई और वैक्सीन लगा दी जाये तो ? महाराष्ट्र

article by prabhat khabar editorial about vaccination in india srn

टीकाकरण को उच्चतम गति पर रखते हुए लोगों से कोविड-अनुरूप बर्तावों की भी उम्मीद की जाती है, तभी हम संक्रमण से बचाव कर पायेंगे. | कोविड-19 के डेढ़ साल के अनुभव के आधार पर संक्रमण की नयी लहर का अनुमान लगाया जा सकता है. डॉक्टरों और महामारी रोग विशेषज्ञों का मानना है कि अनेक देशों में संक्रमण की तेजी हमारे लिये सतर्कता का संकेत है. तीसरी लहर से भले ही कम नुकसान का अनुमान हो, लेकिन नये वैरिएंट का

Serum Institute buys 50 percent stake in India s largest vial maker Schott Kaisha: वैक्सीन के साथ-साथ इसकी शीशी भी बनाएगा सीरम इंस्टीट्यूट, जानिए क्या है मामला

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने शीशी बनाने कंपनी Schott Kaisha में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी के मुताबिक कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) के कारण वैक्सीन की मांग बढ़ रही है और कंपनी फार्मास्यूटिकल पैकेजिंग को सिक्योर करना चाहती है।

Icmr Study on corona vaccine mixing and matching: कितना असरदार है कोविशील्ड और कोवैक्सीन मिलाकर लगाना, ICMR की स्टडी में सामने आया ये रिजल्ट

भारत न्यूज़: आईसीएमआर की स्टडी में कहा गया है कि एक एडिनोवायरस वेक्टर प्लेटफॉर्म-आधारित वैक्सीन के बाद पूरी तरह से निष्क्रिय वायरस वैक्सीन कॉम्बिनेशन के साथ वैक्सीनेशन न केवल सुरक्षित था, बल्कि इससे बेहतर इम्युनोजेनेसिटी भी हासिल हुई थी।

corona vaccine registration: delhi corona vaccine latest news today : जेंडर गैप : दिल्ली में महिलाओं की तुलना में 12 लाख अधिक पुरुषों को लगी वैक्सीन

कोविन पोर्टल के अनुसार दिल्ली में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 31.87 लाख से अधिक लोगों को टीके की कम से कम एक डोज मिली है। वही, 45-60 आयु वर्ग के 25 लाख से अधिक लोगों ने डोज प्राप्त की है। 16.40 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को अब तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

© 2025 Vimarsana

vimarsana © 2020. All Rights Reserved.