indian railways/flood latest update: यहां नाव का परिचालन स्थायी रूप से होता है. दो तरह के नाव चलते हैं. एक मोटर चालित नाव का परिचालन होता है तो दूसरी लग्गा के सहारे खे जाती हैं. मोटर चालित नाव इस इलाके के लिए एक्सप्रेस है. नाविकों ने अपनी-अपनी नाव के नाम भी कुछ इसी तरह के लिख रखे हैं. | संतोष पोद्दार: नदियों की गोद में बसे दरभंगा के कुशेश्वरस्थान के इलाके की जिंदगी आज भी नाव पर हिचकोले खा रही है. बुलेट ट्रेन की सव
Rajdhani Express Derails rajdhani express news rajdhani express information train status rajdhani express PKJ | दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस महाराष्ट्र के रत्नागिरि से होते हुए गुजर रही थी. बीच सुरंग में पटरी से उतर गई. इस संबंध में रेलवे के अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी है कि राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी है. यह हादसा शनिवार सुबह रत्नागिरी के पास करबुदे सुरंग में हुआ है.