नई दिल्ली. एप्पल ने पिछले साल अपने फ्लैगशिप समर्टफोन के नए मॉडल, iPhone 12 को लॉन्च किया था. इस फोन को भारी मात्रा में खरीदा गया और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. हालांकि iPhone 12 को लॉन्च हुए एक साल भी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन कई यूजर्स की एक शिकायत है.