A new generation of in-house chips, nicknamed "M2 Ultra" and "M2 Extreme", will power the machine. It comes in two variations with 24 and 48 CPU cores, along with 76 and 152 GPU cores, and 256GB of RAM
नई दिल्ली. हाल ही में Apple ने iPhone 13 समेत कई सारे प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया. अपने लॉन्च ईवेंट में एप्पल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नये अपडेट, iOS 15 का भी ऐलान किया था. यह अपडेट अब iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है लेकिन इसे डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.