कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सिजन की कमी से हुई मौतों को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार में रार जारी है। अब स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली सरकार पर पलटवार करते हुए इस ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें दिल्ली समेत अन्य राज्यों से डेटा मांगा गया था।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को संबोधित करते हुए और ई-मेल का स्नैपशॉप ट्विटर पर साझा करते हुए मांडविया ने कहा कि अब भी देर नहीं हुई है और वह 13 अगस्त तक जवाब दे सकते हैं ताकि स्वास्थ्य मंत्रालय संसद में इस संबंध में जवाब दे सके।
दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को केंद्र से दूसरी लहर के दौरान ऑक्सिजन से हुई मौतों के आंकड़े की मांग वाला कोई पत्र नहीं मिला है।
दिल्ली में ऑक्सीजन की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित ऑडिट कमेटी के उपसमूह की अंतरिम रिपोर्ट Controversy: Two members of the committee raised questions on the oxygen audit report, Ncr Hindi News - Hindustan