दिल्ली सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान राजधानी में ऑक्सीजन की कमी से संबंधित मौतों की जांच Delhi govt again sends file on committee to probe oxygen-related deaths to LG says Manish Sisodia - Hindustan
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सिजन की कमी से हुई मौतों को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार में रार जारी है। अब स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली सरकार पर पलटवार करते हुए इस ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें दिल्ली समेत अन्य राज्यों से डेटा मांगा गया था।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को संबोधित करते हुए और ई-मेल का स्नैपशॉप ट्विटर पर साझा करते हुए मांडविया ने कहा कि अब भी देर नहीं हुई है और वह 13 अगस्त तक जवाब दे सकते हैं ताकि स्वास्थ्य मंत्रालय संसद में इस संबंध में जवाब दे सके।
दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को केंद्र से दूसरी लहर के दौरान ऑक्सिजन से हुई मौतों के आंकड़े की मांग वाला कोई पत्र नहीं मिला है।
Representative Image
Plea in Delhi HC demands compensation for families of COVID patients who died due to lack of oxygen ANI | Updated: May 13, 2021 20:30 IST
New Delhi [India], May 13 (ANI): A Public Interest Litigation (PIL) has been moved in the Delhi High Court seeking direction to the Centre and state government to give appropriate compensation to families of people who died due to lack of supply of oxygen on time.
The petition also sought direction to provide compensation to people severely affected during the Covid-19 pandemic and who are unable to meet their basic needs after having lost their sole breadwinner.