जवां और खूबसूरत दिखने के लिए हम सभी लोग कितने जतन करते हैं. कभी महंगी क्रीम, कभी पार्लर ट्रीटमेंट तो कभी घरेलू नुस्खे। इन सबसे हमारे चेहरे पर चमक तो आ जाती है लेकिन मन में खुशी नहीं आ पाती है। इस कारण यह चमक भी फीकी ही लगती है। अगर आप इस चमक को और अधिक आकर्षक बनाना चाहती हैं तो साल में एक ब्रेक जरूर लें। यह ब्रेक एक सप्ताह का भी हो सकता है और एक महीने का भी। यह आपकी अपनी सुविधा पर निर्भर है�
कटरीना कैफ की स्किन 38 की उम्र में भी बहुत बेबी लाइक है। हर लड़की के लिए कटरीना ब्यूटी पैरामीटर्स पर एकदम खरी उतरती हैं। लेकिन खुद कटरीना को खुद में हजारों खामियां नजर आती हैं। अपने बारे में कोई भी सिलेब्रिटी इस तरह की बात बोलना या सुनना पसंद नहीं करती है। लेकिन कटरीना ने तो प्रेस के सामने यह बात बहुत ही साफगोई और मासूमियत से कही।
प्रियंका चोपड़ा अब चुनिंदा हिंदी फिल्मों में नजर आती हैं। लेकिन देश में उनके प्रति दीवानगी कभी कम नहीं हुई। बल्कि पूरे हिंदुस्तान ने प्रियंका के साथ ही निक जोनस को भी इसी देश का हिस्सा बना लिया। यह पिग्गी चोप्स के लिए देशवासियों का प्यार है। प्रियंका ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी हुई हैं और इसी क्षेत्र में लगातार कदम-दर-कदम आगे बढ़ते हुए ये अपने देश का नाम रोशन कर रही हैं।ऐसे में हर भारती
स्किन केयर के मामले में भी चीजें भोजन की तरह ही काम करती हैं। जैसे कुछ चीजें एक साथ खाने से बहुत लाभ मिलता है, वहीं कुछ चीजें एक साथ खाने पर पेट खराब हो जाता है या दूसरी कोई बीमारी हो जाती है। ठीक इसी तरह स्किन केयर में भी होता है। कोई दो चीजें अलग-अलग लगाने पर तो लाभ पहुंचाती हैं लेकिन साथ में लगाने पर त्वचा पर रिऐक्शन हो जाता है। इसके कारण आपको रैशेज, जलन, खुजली, दाने या पैचेज (चकत्ते) बनन
बालों को लंब-घना और मजबूत बनाने के लिए आपको अपनी डेली डायट में किन चीजों को खाने से बहुत जल्दी लाभ मिलेगा, इनकी लिस्ट लेकर हम आए हैं। यहां हमने उन खास 11 फूड्स को चुना है, जिन्हें खाने से बालों को बहुत जल्दी पोषण मिलता है और बाल जल्दी घने बनते हैं। बालों का झड़ना बंद होता है और बालों की लंबाई भी तेजी से बढ़ती है। खास बात यह है कि ये सभी चीजें खाने में बहुत स्वादिष्ट होती हैं।