कटरीना कैफ की स्किन 38 की उम्र में भी बहुत बेबी लाइक है। हर लड़की के लिए कटरीना ब्यूटी पैरामीटर्स पर एकदम खरी उतरती हैं। लेकिन खुद कटरीना को खुद में हजारों खामियां नजर आती हैं। अपने बारे में कोई भी सिलेब्रिटी इस तरह की बात बोलना या सुनना पसंद नहीं करती है। लेकिन कटरीना ने तो प्रेस के सामने यह बात बहुत ही साफगोई और मासूमियत से कही।