Bokaro Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary said: “We are looking into the issue. Cyber frauds are trying newer ways to con people. We have asked the police to investigate the matter.”
online job frauds in ranchi, ranchi cyber crime news, cyber fraud in ranchi jharkhand : अमेजन पर नौकरी के नाम पर 5.41 लाख ठगे, 20 से 24 अगस्त तक एएमजेड मॉल एप्लीकेशन पर जमा किये पैसे. टारगेट पूरा करने पर फिर तीन लाख जमा करने को कहा, तब ठगी का चला पता. job frauds in ranchi, job on amazon, job frauds on amazon | Ranchi Cyber Crime News, Cyber Fraud In Ranchi Jharkhand रांची : अमेजन पर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर पंच मंदिर, काठीटांड़, रातू निवासी अपूर्व विवेक (23 वर्ष) से पांच लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. पीड़ित को प्रोडक्ट सेल के
जामताड़ा एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि साइबर अपराधी आनंद रक्षित (cyber criminal Anand Rakshit ) कोलकाता से जमानत (Bail) पर घर आया था और फिर साइबर अपराध (Cyber Crime) में लिप्त पाये जाने के आधार पर कुख्यात साइबर अपराधी के घर पर छापामारी की गयी. रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए वह भागने में सफल रहा | Jharkhand Cyber Crime News, जामताड़ा न्यूज (उमेश कुमार) : झारखंड की जामताड़ा साइबर पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी
झारखंड के जामताड़ा (Jamtara) का साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड सीताराम मंडल (cyber crime mastermind Sitaram Mandal) ने अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan के खाते से पांच लाख की ठगी कर ली थी. देश के 26 राज्यों की पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी. | Jharkhand Cyber Crime News, जामताड़ा न्यूज : देश के 26 राज्यों की पुलिस को जिस साइबर अपराधी की लंबे समय से तलाश थी, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन से 5 लाख ठग चुके इस
साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने संतोष कुमार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, खूबलाल साव ने 12 अगस्त को दर्ज करायी थी प्राथमिकी | चंदवारा : पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक युवक संतोष कुमार (पिता गाजी साव, भोंडो निवासी) को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. उल्लेखनीय है कि संतोष के खिलाफ भोंडो निवासी खूबलाल साव (पिता हीरामण साव, भोंडो निवासी) ने 12 अगस्त को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.