साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने संतोष कुमार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, खूबलाल साव ने 12 अगस्त को दर्ज करायी थी प्राथमिकी | चंदवारा : पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक युवक संतोष कुमार (पिता गाजी साव, भोंडो निवासी) को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. उल्लेखनीय है कि संतोष के खिलाफ भोंडो निवासी खूबलाल साव (पिता हीरामण साव, भोंडो निवासी) ने 12 अगस्त को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.