जामताड़ा एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि साइबर अपराधी आनंद रक्षित (cyber criminal Anand Rakshit ) कोलकाता से जमानत (Bail) पर घर आया था और फिर साइबर अपराध (Cyber Crime) में लिप्त पाये जाने के आधार पर कुख्यात साइबर अपराधी के घर पर छापामारी की गयी. रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए वह भागने में सफल रहा | Jharkhand Cyber Crime News, जामताड़ा न्यूज (उमेश कुमार) : झारखंड की जामताड़ा साइबर पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोलकाता साइबर क्राइम में लिप्त आनंद रक्षित के घर जामताड़ा थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव में छापामारी की गयी. इस क्रम में आनंद रक्षित भागने में सफल रहा, लेकिन उसके घर से नकदी व सामान मिलाकर करीब 50 लाख रूपये से भी ज्यादा संपत्ति पुलिस ने जब्त कर ली है. एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने गुरूवार को साइबर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी.