दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 39 के तहत नोटशीट की एक-एक प्रति के साथ यह मामला विशिष्ट न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निरोधक मामलात) क्रम संख्या 1 जयपुर महानगर द्वितीय और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक को तत्काल भिजवाए जाने की सिफारिश की है। अब देखना यह है कि जेडीए के ईमानदार अफसर इस केस को दबाते हैं या एसीबी से इसकी जांच करवाकर कार्यवाही करते हैं।
एडीजी मित्तल ने बताया कि 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक सफल अभ्यर्थी
राजस्थान पुलिस अकादमी में उपस्थित देंगे। 13 अक्टूबर तक उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिये
जायेंगे। सफल रहे अन्य अभ्यर्थियों की शेष औपचारिकताएं पूर्ण होने पर पृथक
से नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे।
जेडीए में किस कदर अंधेरगर्दी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रमिला जैन के पक्ष में बतौर मुआवजा 25 प्रतिशत वाणिज्यिक भूमि के बदले 300 वर्गमीटर भूखंड आवंटन का आरक्षण पत्र तो जारी कर दिया गया। लेकिन, भूमि समर्पणनामे के दस्तावेजों की जांच तक नहीं की गई। रोचक तथ्य यह है कि 8 मई, 2005 को नोटेरी पब्लिक द्वारा प्रमाणित समर्पणनामे पर प्रार्थिया प्रमिला जैन के तो हस्ताक्षर हैं। ले�
राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले सियासी पर्दे पर किरदार तो दिखाई दे रहे हैं, पर सियासी नाटक का मंचन तो पर्दे के पीछे ही चल रहा है। पर्दे पर इस
वक्त पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल,