setback for gautam adani, rs 43,500 crore worth of adani companies shares frozen
Gautam Adani News: गौतम अडानी को झटका! 43,500 करोड़ रुपये के शेयर फ्रीज
Dil Prakash | इकनॉमिक टाइम्स | Updated: 14 Jun 2021, 10:09:00 AM
Subscribe
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (National Securities Depository Ltd) ने तीन विदेशी फंड्स (FPI) के अकाउंट्स फ्रीज कर दिए हैं। इनके पास अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के 43,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर हैं।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स:
नेशनल स�
भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कुर्सी खतरे में है। अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) उन्हें पछाड़कर एशिया के नए सरताज हो सकते हैं। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में गिरावट से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 55.4 करोड़ डॉलर कम होकर 76.5 अरब डॉलर रह गई। दूसरी ओर अडानी ग्रुप की दो कंपनियों के शेयरों में सोमवार को आई तेजी से ग�
सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी का अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों का काफी फायदा हुआ। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक इससे ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ (Networth) 3.31 अरब डॉलर यानी करीब 24233 करोड़ रुपये बढ़ गई। इसके साथ ही वह 63.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 3 स्थान चढ़कर 17वें नंबर पर आ गए। जहां तक एशिया की बात है तो वह मुकेश अंबानी और चीन के झोंग शैनशैन के बाद त�