सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी का अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों का काफी फायदा हुआ। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक इससे ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ (Networth) 3.31 अरब डॉलर यानी करीब 24233 करोड़ रुपये बढ़ गई। इसके साथ ही वह 63.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 3 स्थान चढ़कर 17वें नंबर पर आ गए। जहां तक एशिया की बात है तो वह मुकेश अंबानी और चीन के झोंग शैनशैन के बाद तीसरे नंबर पर हैं। शैनशैन 63.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की सूची में 16वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ अडानी से मात्र 80 करोड़ डॉलर ज्यादा है।