comparemela.com


04:25 PM, 14-Jun-2021
दिल्ली: एम्स में बच्चों में कोवाक्सीन ट्रायल के लिए नामांकन कल से
देश के स्वदेशी तौर पर विकसित पहले कोविड रोधी टीके कोवाक्सीन के छह से 12 साल के बच्चों में नैदानिक परीक्षण के लिए मंगलवार को यहां एम्स में नामांकन शुरू होगा। इसके बाद दो से छह साल के आयु वर्ग के बच्चों पर नैदानिक परीक्षण किया जाएगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 12-18 आयुवर्ग के स्वयंसेवकों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और उन्हें कोवाक्सीन की पहली खुराक दी गई है।
04:14 PM, 14-Jun-2021
पश्चिम बंगाल: एक जुलाई तक बढ़े प्रतिबंध
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को एक जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं व गतिविधियों को अनुमति रहेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालय 25 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। निजी और कॉरपोरेट कार्यालयों को सुबह 10 से दोपहर बाद चार बजे तक 25 फीसदी की क्षमता के साथ खुलने की अनुमति रहेगी।
04:00 PM, 14-Jun-2021
पुडुचेरी: कोविड के 309 नए मामले, 686 ठीक हुए
पुडुचेरी में कोविड-19 के 309 नए मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर एक लाख 12 हजार 837 हो गई। इस अवधि में 686 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या एक लाख छह हजार 199 हो गई। पुडुचेरी में लगातार नए मामलों में कमी आ रही है, एक दिन पहले यहां 402 नए मामले सामने आए थे।यहां अभी 4947 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
03:49 PM, 14-Jun-2021
मुंबई: धारावी में एक भी नया मामला नहीं
मुंबई के धारावी इलाके में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी। बता दें कि आठ अप्रैल को धारावी में एक दिन में सबसे ज्यादा 99 मामले दर्ज किए गए थे।
03:38 PM, 14-Jun-2021
दिल्ली: 131 नए मामले, 355 ठीक हुए
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में यहां 355 लोग ठीक हुए तो 16 संक्रमितों की मौत हो गई। केंद्र शासित प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3226 हो गई है। यहां अब तक कुल 14 लाख तीन हजार 205 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं जबकि 24,839 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली की कोरोना सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.22 फीसदी है।
03:21 PM, 14-Jun-2021
ओडिशा: 4339 नए मामले, 7733 ठीक हुए
ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 4339 नए मामले आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर आठ लाख 56 हजार 121 हो गई। इसके साथ ही महामारी से 44 और लोगों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या 3346 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोविड के 7733 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक कुल सात लाख 96 हजार 799 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 55,923 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है।
01:56 PM, 14-Jun-2021
Monuments Unlocked: 16 जून से खुल जाएंगे सभी स्मारक
देश भर में कोरोना वायरस की रफ्तार थमती नजर आ रही है। इसके बाद फैसला लिया गया है कि पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग एएसआई के सभी स्मारक 16 जून से खुल जाएंगे। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री ने सोमवार को यह एलान किया है। बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कहर के चलते एएसआई ने ताजमहल समेत देशभर के सभी स्मारकों को 16 अप्रैल को बंद कर दिया था। शुरुआत में 15 दिन की बंदी को बाद में बढ़ाते हुए 15 जून तक के लिए कर दिया गया।
 
All Centrally protected monuments/sites and museums under ASI will be opened from 16th June: Archaeological Survey of India pic.twitter.com/Kig3w0AEEt
— ANI (@ANI) June 14, 2021
 
12:53 PM, 14-Jun-2021
अनलॉक: दो माह बाद 16 जून को खुलेगा ताजमहल
कोरोना वायरस की रफ्तार में कमी आने के बाद मोहब्बत की निशानी ताजमहल भी अनलॉक होने को तैयार है। कोरोना संक्रमण के चलते विगत 16 अप्रैल से बंद ताजमहल को पूरे दो महीने के बाद 16 जून को खोला जाएगा। ताजमहल समेत संरक्षित स्मारक खोलने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि एक बार में 100 लोगों को ही ताजमहल में प्रवेश मिलेगा। ताजमहल के बाहर भीड़ नहीं लगेगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग ताज की दीदार कर पाएंगे। 
 
टीकाकरण: 25.48 करोड़ लोगों को लगा टीका
देश में कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए तेजी से टीकाकरण करने पर जोर दिया जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 14,99,771 को कोरोना वैक्सीन लगाई गईं हैं। इसके साथ ही अब तक 25,48,49,301 लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है। 
09:59 AM, 14-Jun-2021
कोरोना: सक्रिय मामलों में गिरावट जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 1,19,501 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 2,81,62,947 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों संख्या अधिक है, जिससे सक्रिय मामलों में गिरावट आई है। फिलहाल, देश में 9,73,158 सक्रिय मामले हैं।
09:57 AM, 14-Jun-2021
नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला
देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या घटी है, लेकिन मौतों की आंकड़ा अब भी डरा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 3921 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या 3,74,305 पहुंच गई। बता दें कि देश में पिछले लंबे समय से कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हजार से अधिक बनी हुई है।
09:54 AM, 14-Jun-2021
कोरोना: 2.95 करोड़ हुई संक्रमितों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सोमवार को 70,421 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,95,10,410 पहुंच गई है। 
 
09:27 AM, 14-Jun-2021
कोरोना: नए मरीजों की संख्या घटी, मौतों ने बढ़ाई चिंता
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर अभी थमा नहीं है। राहत की बात ये है कि दैनिक कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में 70,421 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3921 लोगों की जान चली गई है। बता दें कि 72 दिनों बाद कोरोना मरीजों की यह संख्या सबसे कम है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी भी चिंता का सबब बनी हुई है। 
 
India reports 70,421 new #COVID19 cases (lowest in last 72 days), 1,19,501 patient discharges & 3921 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry
Total cases: 2,95,10,410
Total discharges: 2,81,62,947  
Death toll: 3,74,305
Active cases: 9,73,158  
 
09:21 AM, 14-Jun-2021
अंबाला: 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले गए जिम
हरियाणा: अंबाला में आज यानी सोमवार से 50 फीसदी क्षमता के साथ जिम खुल गए हैं। जिम की एक सदस्या ने बताया कि डेढ़ महीने के बाद जिम खुला है, तो बहुत अच्छा लग रहा है। कोरोना महामारी में फिटनेस बहुत जरूरी है। यहां कोरोना के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है।
 
Gyms reopen in Ambala at 50% capacity from 6am-8pm, as part of phased un-lockdown in Haryana.

Related Keywords

Ambala ,Haryana ,India ,Karnataka ,John Mizoram ,Jim Haryana ,Indian Medicalr Council ,New Corona ,South Kannada ,क र न व यरस ल इव ,Coronavirus Live ,Oronavirus Cases In India Live ,Coronavirus News India ,Corona Cases In India Today ,Ovid News ,Covid Vaccine ,Covid 19 Vaccine ,Covid Vaccines ,Coronavirus Update ,Coronavirus India ,Coronavirus Live Updates ,Corona In India ,Corona Update India ,Covid Vaccination News ,Coronavirus News ,Covid 19 India Cases ,Oronavirus Death Today ,Ovid 19 Death Today ,Corona Cases Today ,Corona Vaccine ,India Coronavirus Cases ,Coronavirus Cases Today ,Coronavirus Cases Today In India ,Ovid 19 In India ,Lockdown News ,Coronavirus Vaccine ,Coronavirus Outbreak India ,Coronavirus Second Wave ,Ovid 19 Second Wave ,Covid 19 Wave ,Coronavirus Update India ,Oronavrius Cases In India ,India Coronavirus Cases Live ,Covid 19 Cases In India Live ,Orona Cases In India ,Vaccination ,India Coronavirus Live ,Coronavirus India Live ,Covid 19 Cases Today In India ,Sputnikv Vaccine ,Coronavirus In India ,India Covid 19 Cases ,Oronavirus Cases In India ,Black Fungus ,Lack Fungus In Hindi ,Black Fungus Treatment ,Oronavirus Casws ,Ovid 19 Cases In India ,Covid 19 ,Coronavirus ,Coronavirus Cases India ,Coronavirus Cases ,Ndia News In Hindi ,Latest India News Updates ,அம்பாலா ,ஹரியானா ,இந்தியா ,கர்நாடகா ,புதியது கொரோனா ,தெற்கு கன்னட ,விட் தடுப்பூசி ,பற்றாக்குறை பூஞ்சை ,விட் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.