Speaking at the launch of his new book, retired Supreme Court Justice Rohinton Fali Nariman said judges should lay down Constitutional law irrespective of the outcome of the next election.
भारत न्यूज़: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आरएफ नरीमन 12 अगस्त को रिटायर हो गए। उनके रिटायरमेंट पर बोलते हुए खुद चीफ जस्टिस भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि हम न्यायपालिका का एक शेर खो रहे हैं।
भारत न्यूज़: जस्टिस रोहिंटन नरीमन सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हो गए। उनकी विदाई के मौके पर सीजेआई एनवी रमना ने कहा कि जुडिशरी अपने एक शेर को खो रही है। अपने 7 साल के कार्यकाल में जस्टिस नरीमन ने कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए, जिनमें तीन तलाक को खत्म करना, प्राइवेसी को मौलिक अधिकार बताना और आईटी ऐक्ट की धारा 66-ए को रद्द करने जैसे फैसले शामिल हैं।