भारत न्यूज़: जस्टिस रोहिंटन नरीमन सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हो गए। उनकी विदाई के मौके पर सीजेआई एनवी रमना ने कहा कि जुडिशरी अपने एक शेर को खो रही है। अपने 7 साल के कार्यकाल में जस्टिस नरीमन ने कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए, जिनमें तीन तलाक को खत्म करना, प्राइवेसी को मौलिक अधिकार बताना और आईटी ऐक्ट की धारा 66-ए को रद्द करने जैसे फैसले शामिल हैं।