Delhi Bhagirath Palace Fire दिल्ली के भागीरथ पैलेस बाजार में बृहस्पतिवार की रात लगी भीषण आग से करीब 500 करोड़ के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। आग लगने से करीब 200 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई।
Delhi News एक डीडीए सुरक्षा गार्ड अशोक गुलिया उसकी मदद के लिए भी दौड़ा लेकिन सफल नहीं हो पाया। वह स्वयं भी सीवर मैनहोल में गिर गया और मौत का शिकार हो गया। डीडीए ने यह भी स्पष्ट किया है कि डीडीए सीवर लाइनों की मैनुअल सफाई नहीं करता।
Delhi News दिल्ली में चार पहिया वाहनों में पीछे बैठकर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जगह-जगह अभियान चलाकर गाडी में पिछली सीट पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं।
राजधानी दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ (Kartavya Path) घूमने आने वालों को कहां कहां पर आइसक्रीम और पानी की बोतलें मिलेंगी इसे लेकर नई दिल्ली जिला अधिकारी और एनडीएमसी ने व्यवस्था तय की है। यहां कुल 120 अधिकृत विक्रेताओं को ही खाद्य पदार्थों की बिक्री की अनुमति होगी।