अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने आज इतिहास रच दिया। उसने भारतीय समयानुसार सुबह 5:33 बजे पहली बार 4 आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा। नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर से फॉल्कन-9 रॉकेट की लॉन्चिंग हुई। इसके करीब 12 मिनट बाद ड्रैगन कैप्सूल रॉकेट से अलग हो गया। | SpaceX s Inspiration4 Mission Launch To Earth Orbit Today Latest News And Update | Know What Time Is Spacex s Inspiration4 Mission Launch Today? When to watch and what to know भारतीय समयानुसार गुरुवार तड़के
आज सुबह-सुबह 4 आम लोग अतंरिक्ष की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। ये लोग अगले तीन दिन अंतरिक्ष में ही रहेंगे। अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने ये मिशन लॉन्च किया है। भारतीय समयानुसार सुबह 5:33 बजे मिशन की शुरुआत हुई। नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर से फॉल्कन-9 रॉकेट की लॉन्चिंग हुई। इसके करीब 12 मिनट बाद ड्रैगन कैप्सूल रॉकेट से अलग हो गया। | Elon Musk Spacex Mission Latest News and Updates On