अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने आज इतिहास रच दिया। उसने भारतीय समयानुसार सुबह 5:33 बजे पहली बार 4 आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा। नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर से फॉल्कन-9 रॉकेट की लॉन्चिंग हुई। इसके करीब 12 मिनट बाद ड्रैगन कैप्सूल रॉकेट से अलग हो गया। | SpaceX's Inspiration4 Mission Launch To Earth Orbit Today Latest News And Update | Know What Time Is Spacex's Inspiration4 Mission Launch Today? When to watch and what to know भारतीय समयानुसार गुरुवार तड़के 5:32 बजे नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर से इसकी लॉन्चिंग होगी।