1925 में चेकोस्लोवाकिया के कारोबारी थॉमस बाटा भारत आए। वो अपनी जूता कंपनी के लिए रबड़ और चमड़ा खरीदना चाहते थे। कोलकाता की सड़कों पर घूमते हुए उन्होंने देखा कि यहां ज्यादातर लोग नंगे पैर हैं या उन्होंने बेहद खराब क्वालिटी के जूते पहन रखे हैं। | Bata India Profile; Indians consider Bata a desi brand भारत में बाटा को आए 90 साल पूरे हो चुके हैं। आज भारत के 35% शू मार्केट पर बाटा का कब्जा है और ये नंबर-1 बना हुआ है।