COVID-19 Update: The specter of the COVID-19 pandemic has once again gripped India as the country reports a surge in cases during the winter season. According to data released by the Ministry of Health on Wednesday, more than 600 new cases of coronavirus have been recorded across the nation in the last 24 hours, accompanied by five reported deaths.
देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बीच कर्नाटक से चिंताजनक खबर है। राज्य में बीते पांच दिनों में कोरोना वायरस से कम से कम 242 बच्चे संक्रमित हुए हैं। यह जानकारी सरकारी आंकड़ों से मिली है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में यह संख्या बढ़ सकती है। बच्चों में संक्रमण के मामले ऐसे समय आ रहे हैं जब एक्सपर्ट तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित हो
India logged 70,421 new Covid-19 cases in the last 24 hours its lowest daily case count since March 31. The country also registered 3,921 deaths, with the maximum deaths being reported from Maharashtra (2,771).
दिल्ली में कोरोना के नए मामले भले ही कम हुए हों लेकिन महामारी से होने वाली मौतों के मामले में चिंता बरकरार है। कोरोना के साथ ही म्यूकोरमाइकोसिस के कारण हो रही मौत ने इस आंकड़े को बढ़ा दिया है।
डीडीएमए की बैठक में अन्य सभी प्रतिबंधों को जारी रखने के लिए निर्णय लिया गया, लेकिन कारखानों और निर्माण स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई। बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए।