Weather News Today मौसम विभाग की ओर से आज भी ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी बिहार झारखंड गुजरात मध्य प्रदेश गोवा में भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल तटीय ओडिशा में भी भारी बारिश हो सकती है।
Bihar Weather को लेकर आइएमडी पटना के मुताबिक बिहार में हिमालय के तलहटी वाले इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. हिमालय की तलहटी से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. | बिहार में आज से अगले कुछ दिन तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं. उत्तरी बिहार के अधिकतर इलाकों में भारी और दक्षिणी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि आइएमडी विज्ञानियों का कहना है कि समान रूप से पूरे प्रदेश में जबर्दस्त ठ�
A fresh cyclonic circulation is likely to emerge over the coastal parts of Odisha and neighboring Bay of Bengal on around 04thSep. This will drag the eastern end of the monsoon trough, south of its normal position. The easterly stream over the state during those days will ease the weather conditions, at least for few days.