Flex-Fuel Car के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। देश में इस तरह की पहली कार को 28 सितंबर को पेश किया जा रहा है। जिसकी जानकारी देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) के 62वें वार्षिक सत्र में दी।
Flex Fuel को पेट्रोल और डीजल जैसे इंधनों के सस्ते विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। यह एथनॉल और गैसोलीन को मिला कर बनाया जाता है और अलग-अलग रेशियों में आता है। सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मिश्रण E85 फ्लैक्स ईंधन है।
इन दिनों SIAM का वार्षिक सत्र चल रहा है जिसमें पीएम मोदी ने हरित विकल्पों को लाने के लिए ऑटोमोबाइल उद्योग में नए विचारों को शामिल करने की बात कही है। साथ ही बताया कि वाहन निर्माण के मामले में भारत का चौथा सबसे उद्योग भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री है।
हाइड्रोजन कार को प्रमोट करने के लिए नितिन गडकरी ने खुद हाईड्रोजन कार लिया है जिसका नाम टोयोटा मिराई है। इस गाड़ी को साल के शुरूआत में पेश किया गया था। आइये जानते हैं टोयोटा मिराई ईंधन से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में कितनी अधिक है।
2022 New Citroen C5 Aircross को डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसमें 2.0-लीटर यूनिट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है जो 174 bhp और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Hyundai Tucson को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।