सबा इब्राहिम लंबे समय से हिजाब पहन रही है. अब वह उनका स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है. हालांकि बहुत से फैंस के मन में ये ख्याल आता होगा कि आखिर क्यों सबा हिजाब पहनती है, इसके पीछे कि कहानी क्या है. | टीवी के मोस्ट पॉपुलर अभिनेता शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम एक सक्रिय YouTuber है. उनके चैनल का नाम सबा का जहां है. जिसमें उनके 2.64 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उनके ब्लॉग पर मिलि�