सबा इब्राहिम लंबे समय से हिजाब पहन रही है. अब वह उनका स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है. हालांकि बहुत से फैंस के मन में ये ख्याल आता होगा कि आखिर क्यों सबा हिजाब पहनती है, इसके पीछे कि कहानी क्या है. | टीवी के मोस्ट पॉपुलर अभिनेता शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम एक सक्रिय YouTuber है. उनके चैनल का नाम सबा का जहां है. जिसमें उनके 2.64 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उनके ब्लॉग पर मिलियन्स में व्यूज आते है. एक्ट्रेस लंबे समय से हिजाब पहन रही है. फैंस के मन में अक्सर ये ख्याल आता है कि सबा किस वजह से हिजाब पहनती है. इसके पीछे की कहानी क्या है, तो आज हम इसका खुलासा करने जा रहे है. इसके पीछे एक इंटरेस्टिंग स्टोरी है. उन्होंने बताया कि 2 साल पहले जब कोविड आया, तो सब भगवान को याद कर रहे थे, उस दौरान मैं भी सर को कवर कर दुआ करती थी. उस वक्त मेरे मन में ख्याल आया कि जब कोई मुसीबत आती है, या रमजान हो तो हम सर को कवर कर भगवान को याद करते है, तो क्यों न ये हमेशा के लिए किया जाए. तभी से मैं हिजाब पहनने लगी.