Rhea Chakraborty Soni Razdan Swara Bhaskar Many Bollywood Celebs React On Afghanistan Condition jagran.com - get the latest breaking news, showbiz & celebrity photos, sport news & rumours, viral videos and top stories from jagran.com Daily Mail and Mail on Sunday newspapers.
अफगानिस्तान में तालिबान खुलेआम अपना कब्जा जमा रहा है। वहां बेहद भयावह माहौल हो गया है। लोग भी अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़ कर भाग रहे हैं। अफगानिस्तान की सड़कों और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मची हुई है। यह मंजर देख बॉलीवुड स्टार्स का भी दिल दहल गया है। वह सोशल मीडिया के जरिए इस पर अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस मंजर का वीडियो शेयर किया है।