जवां और खूबसूरत दिखने के लिए हम सभी लोग कितने जतन करते हैं... कभी महंगी क्रीम, कभी पार्लर ट्रीटमेंट तो कभी घरेलू नुस्खे। इन सबसे हमारे चेहरे पर चमक तो आ जाती है लेकिन मन में खुशी नहीं आ पाती है। इस कारण यह चमक भी फीकी ही लगती है। अगर आप इस चमक को और अधिक आकर्षक बनाना चाहती हैं तो साल में एक ब्रेक जरूर लें। यह ब्रेक एक सप्ताह का भी हो सकता है और एक महीने का भी। यह आपकी अपनी सुविधा पर निर्भर है। यहां जानें, ये ब्रेक आपकी खूबसूरती निखारने में कैसे मदद करेगा।