ख़बर सुनें विश्व रक्तदाता दिवस पर सोमवार को अमर उजाला फाउंडेशन, श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, विश्वास फाउंडेशन व थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से ट्राइसिटी में 7 जगहों पर रक्तदान शिविर लगाए गए। शिविर में 417 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में लोगों ने कोरोना से बचाव के मानकों का पालन करते हुए रक्तदान किया। पीजीआई और जीएमसीएच में 183 ने किया रक्तदान थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पीजीआई और जीएमसीएच 32 में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 183 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर महामारी के दौरान जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। ट्रस्ट के सदस्य सचिव राजिंदर कालरा ने बताया कि शिविर में मिले खून को थैलेसीमिया और ऐसी ही अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों के इलाज में उपयोग किया जाएगा। सेक्टर-17 व 22 में 138 बने महादानी श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी की ओर से सेक्टर-17 ब्रिज मार्केट व सेक्टर-22 मोबाइल मार्केट में लगाए शिविर में 138 लोगों ने रक्तदान किया। ब्रिज मार्केट में शिविर का उद्घाटन पीयू के पूर्व कुलपति डॉ. आरसी सोबती और पीजीआई ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के प्रमुख डॉ. रतिराम शर्मा ने किया। पीजीआई ब्लड बैंक के डॉ. सुचित सचदेव, डॉ. निपुण प्रिंजा, डॉ. हरनूर भारद्वाज व जीएमसीएच-32 की डॉ. हरमनदीप कौर व पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट की डॉ. श्रुति की देखरेख में रक्तदान की प्रक्रिया संपन्न की गई। शिविर को सफल बनाने में शिव कांवड़ महासंघ के प्रधान राकेश कुमार संगर, पैट्रन अवतार सिंह सलारिया व उनकी टीम ने सहयोग किया। विश्वास फाउंडेशन के तीन शिविर में 96 ने किया रक्तदान विश्वास फाउंडेशन के अलग-अलग तीन शिविरों में 96 लोगों ने रक्तदान किया। फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि मनीमाजरा लोकल बस स्टैंड, सेक्टर-22 शास्त्री मार्केट व मोहाली फेज-10 मार्केट में रक्तदान शिविर लगाए गए। इसमें काफी संख्या में रक्तदाता पहुंचे। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच मोहाली के सचिव कमलेश कुमार कौशल, शिशुपाल पठानिया, रजनीश गुप्ता ने सहयोग किया। इस दौरान सोहाना अस्पताल, पंचकूला सिविल अस्पताल व एम केयर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की टीम की निगरानी में रक्तदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। कीजिए रक्तदान, बचेगी अनमोल जान मैं 47 बार रक्तदान कर चुका हूं। एक साल में कम से कम 3 बार खून जरूर देता हूं। खून देने से मुझे आज तक एक बार भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। -उदय बत्ता, पंचकूला रक्तदान करने से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है। रक्तदान से जुड़ी भ्रामक बातों पर ध्यान दिए बिना हमें साल में तीन बार रक्तदान करना चाहिए। कई बार जरूरत पड़ने पर चार बार भी रक्तदान करता हूं, लेकिन कभी कोई परेशानी नहीं होती। - प्रशांत यादव, चंडीगढ़ रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं हो सकता। मैं जिंदगी बचाने में अपना योगदान देने के लिए साल में तीन बार अवश्य रक्तदान करता हूं। मेरा मानना है कि सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान जरूर करना चाहिए। -अनिल कुमार, चंडीगढ़ रक्तदान से जुड़ी भ्रामक बातों पर ध्यान दिए बिना अगर देश का युवा वर्ग नियमित तौर पर खून दे तो ब्लड बैंक में कमी नहीं होगी। स्वस्थ व्यक्तियों को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए, ताकि खून की कमी के कारण जान जाने की नौबत न आए। -गौरव सिंह, नयागांव विस्तार विश्व रक्तदाता दिवस पर सोमवार को अमर उजाला फाउंडेशन, श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, विश्वास फाउंडेशन व थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से ट्राइसिटी में 7 जगहों पर रक्तदान शिविर लगाए गए। शिविर में 417 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में लोगों ने कोरोना से बचाव के मानकों का पालन करते हुए रक्तदान किया। विज्ञापन पीजीआई और जीएमसीएच में 183 ने किया रक्तदान थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पीजीआई और जीएमसीएच 32 में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 183 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर महामारी के दौरान जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। ट्रस्ट के सदस्य सचिव राजिंदर कालरा ने बताया कि शिविर में मिले खून को थैलेसीमिया और ऐसी ही अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों के इलाज में उपयोग किया जाएगा। सेक्टर-17 व 22 में 138 बने महादानी श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी की ओर से सेक्टर-17 ब्रिज मार्केट व सेक्टर-22 मोबाइल मार्केट में लगाए शिविर में 138 लोगों ने रक्तदान किया। ब्रिज मार्केट में शिविर का उद्घाटन पीयू के पूर्व कुलपति डॉ. आरसी सोबती और पीजीआई ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के प्रमुख डॉ. रतिराम शर्मा ने किया। पीजीआई ब्लड बैंक के डॉ. सुचित सचदेव, डॉ. निपुण प्रिंजा, डॉ. हरनूर भारद्वाज व जीएमसीएच-32 की डॉ. हरमनदीप कौर व पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट की डॉ. श्रुति की देखरेख में रक्तदान की प्रक्रिया संपन्न की गई। शिविर को सफल बनाने में शिव कांवड़ महासंघ के प्रधान राकेश कुमार संगर, पैट्रन अवतार सिंह सलारिया व उनकी टीम ने सहयोग किया। विश्वास फाउंडेशन के तीन शिविर में 96 ने किया रक्तदान विश्वास फाउंडेशन के अलग-अलग तीन शिविरों में 96 लोगों ने रक्तदान किया। फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि मनीमाजरा लोकल बस स्टैंड, सेक्टर-22 शास्त्री मार्केट व मोहाली फेज-10 मार्केट में रक्तदान शिविर लगाए गए। इसमें काफी संख्या में रक्तदाता पहुंचे। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच मोहाली के सचिव कमलेश कुमार कौशल, शिशुपाल पठानिया, रजनीश गुप्ता ने सहयोग किया। इस दौरान सोहाना अस्पताल, पंचकूला सिविल अस्पताल व एम केयर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की टीम की निगरानी में रक्तदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। कीजिए रक्तदान, बचेगी अनमोल जान मैं 47 बार रक्तदान कर चुका हूं। एक साल में कम से कम 3 बार खून जरूर देता हूं। खून देने से मुझे आज तक एक बार भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। -उदय बत्ता, पंचकूला रक्तदान करने से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है। रक्तदान से जुड़ी भ्रामक बातों पर ध्यान दिए बिना हमें साल में तीन बार रक्तदान करना चाहिए। कई बार जरूरत पड़ने पर चार बार भी रक्तदान करता हूं, लेकिन कभी कोई परेशानी नहीं होती। - प्रशांत यादव, चंडीगढ़ रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं हो सकता। मैं जिंदगी बचाने में अपना योगदान देने के लिए साल में तीन बार अवश्य रक्तदान करता हूं। मेरा मानना है कि सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान जरूर करना चाहिए। -अनिल कुमार, चंडीगढ़ रक्तदान से जुड़ी भ्रामक बातों पर ध्यान दिए बिना अगर देश का युवा वर्ग नियमित तौर पर खून दे तो ब्लड बैंक में कमी नहीं होगी। स्वस्थ व्यक्तियों को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए, ताकि खून की कमी के कारण जान जाने की नौबत न आए। -गौरव सिंह, नयागांव आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें। खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं? हां