राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले में लगातार गिरावट जारी है। दैनिक मामलों में कमी के साथ मौत का आंकड़ा भी नीचे आ रहा है। रविवार को कोरोना के 255 नए मामले सामने आए और 23 मरीजों की मौत हुई।
दिल्ली में रविवार को कोरोना के 150 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि दो की मौत हो गई। 158 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। इस दिन 56902 लोगों की जांच की गई। इनमें से 38213 आरटी-पीसीआर और 18689 एंटिजन जांच की गई। संक्रमण दर बढ़कर 0.26 फीसदी हो गई है।