नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से ही तालिबान दुनिया के सामने अपनी अलग तस्वीर पेश करने का प्रयास कर रहा था। हालांकि सोशल मीडिया पर वहां की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद उसका असली चेहरा सभी के सामने आ गया। इस बीच तालिबान ने भारत से व्यापार पर रोक लगा दी है।
तालिबानी हुकूमत के बीच अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने तालिबान के साथ पाकिस्तान पर भी निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा है- सभी देशों को कानूनी कायदों का सम्मान करना चाहिए, हिंसा का नहीं। अफगानिस्तान इतना बड़ा है कि पाकिस्तान इसे निगल नहीं सकता और तालिबान इस पर शासन नहीं कर सकता। अपने इतिहास में अमानवीयता और आतंकियों के आगे झुकने का अध्याय
तालिबानी शासन में अफगानिस्तान के साथ भारत के रिश्ते कैसे होंगे? इस चर्चा के बीच तालिबान ने एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत से आयात-निर्यात पर रोक लगा दी है. जबकि उसने पहले कहा था कि वो नई दिल्ली के साथ अच्छे रिश्तों का पक्षधर है. वहीं, भारत अफगान के हाल पर करीबी से निगाह बनाए हुए है.
अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता हथियाने के बाद तालिबान (Taliban) ने भारत से सभी तरह के आयात-निर्यात पर रोक लगा दी है। तालिबान ने फिलहाल पाकिस्तान के ट्रांजिट रूट्स से होने वाली सभी कार्गो मूवमेंट पर रोक लगा दी है। इससे अफगानिस्तान से आयात पूरी तरह से बंद हो चुका है।
Afghanistan Latest News Updates: अमेरिका के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी तालिबान (Taliban) को झटका दिया है और अफगानिस्तान (Afghanistan) को अपने संसाधनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.