ख़बर सुनें
टीकाकरण को लेकर शुरू किए गए अमर उजाला के स्लोगन अभियान टीका ही बचाएगा में सुधि पाठक उत्साह दिखा रहे हैं। पाठकों ने टीके के प्रति जागरुकता को लेकर अपनी रचनाएं हमें भेजी हैं। आगे पढ़िए.
सुरक्षा चक्र बढ़ाने का एक और तरीका, लगवा लें कोरोना का टीका।
- कौस्तुभ डबराल, बद्रीपुर
टीकाकरण है सही, कोरोना बस अब और नहीं।
- दीपाली गोयल, कोटद्वार
डरकर नहीं, डटकर सामना करना होगा, बीमार स�
ख़बर सुनें
कोरोना से जंग में शत प्रतिशत टीकाकरण करने में संकोच कर रहे लोगों को टीका लगाने और वैक्सीन की उपलब्धता स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कई गांवों में 45 से ऊपर आयु वाले कोविड वैक्सीन लगवाने में संकोच कर रहे हैं। जिससे दोनों की जिलों की टीकाकरण प्रतिशत अन्य जिलों से काफी कम है।
प्रदेश में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने में विभाग की सामने द�