बाकी एशिया न्यूज़: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने साफ किया है कि अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ हमलों के लिए एमक्यू-9 रीपर ड्रोन और F/A-18 सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमानों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकांश हमले एसी-130 गनशिप और एमक्यू-9 रीपर ड्रोन से किए जा रहे हैं।