rajya adhyapak puraskar 2021 online application for state teacher award up news राज्य अध्यापक पुरस्कार (State Teacher Award) के लिए 13 अगस्त से आवेदन शुरू हो गए हैं. केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अंतिम तारीख के बाद किसी भी हाल में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. | UP State Teacher Award : उत्तर प्रदेश में राज्य अध्यापक पुरस्कार (State Teacher Award) के लिए 13 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. सभी शिक्षकों को 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करने होंगे. इसके बाद क�