शहर की अंबामाता थाना पुलिस ने रामपुरा सीसारमा रोड पर एक कार से शव बरामद
किया। एक दिन पुराने शव को लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाला मामला सामने
आया। एक दिन पहले ली गई बाइक नहीं लौटाने पर उस युवक को इतना मारा की कि
उसकी जान निकल गई।
शहजाद सराड़ी ने पुराने विवाद के चलते फिरोज अहमद पर फायरिंग कर दी जिसमें वह घायल हो गया। शहर के एमबीजी हॉस्पिटल में फिरोज अहमद द्वारा पुलिस को दिए बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि 26 जनवरी को परिवादी शिवराज सिंह निवासी
एकलिंगपुरा पावर हाउस के सामने उदयपुर ने थाना सवीना पर शिकायत दर्ज कराई
कि समाचार पत्र में 16 दिसंबर 2023 को वन विभाग में नौकरी का ऐड आया था।