No Weekend Curfew in UP: उत्तर प्रदेश में रविवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है. कोरोना के घटते मामले के बाद योगी सरकार ने यह फैसला लिया है. अब यूपी में पहले की तरह बाजार खुलेंगे. | मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति को देखते हुए रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब से सभी शहरों/बाजारों/उद्योगों/कारखानों में, कोव