Chaibasa News, west singhbhum news, teenager suicide in chaibasa : चाईबासा में एक अनोखा मामला सामने आया है, मां की दूसरी शादी कर चले जाने से दुखी एक 14 साल के किशोर ने ट्रेन के आगे कूद कर के जान दे दी. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. suicide news chaibasa | Chaibasa News भागीरथी महतो चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में मां की दूसरी शादी कर चले जाने से आहत 14 वर्षीय किशोर शिवचरण बानरा ने ट्रेन से आगे कूद कर जान दे दी. मृतक मुफ्फसिल थाना अंतर्गत घ�
Jharkhand Crime News, पश्चिमी सिंहभूम न्यूज (राधेश सिंह )- झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की मनोहरपुर पुलिस ने रायकेरा गांव में राजेश नामक व्यक्ति के तालाब से मिली नाबालिग की लाश के मामले का खुलासा कर दिया है. यह हत्या त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को रायकेरा निवासी अजीत महतो उर्फ डब्लू और सुमित महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी शुक्रवार को थान�