Jharkhand Crime News, पश्चिमी सिंहभूम न्यूज (राधेश सिंह )- झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की मनोहरपुर पुलिस ने रायकेरा गांव में राजेश नामक व्यक्ति के तालाब से मिली नाबालिग की लाश के मामले का खुलासा कर दिया है. यह हत्या त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को रायकेरा निवासी अजीत महतो उर्फ डब्लू और सुमित महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी शुक्रवार को थान�