music gets new notes in coronavirus lockdown
यूकलेले, गिटार, पियानो. कोरोना लॉकडाउन में संगीत को मिले नए सुर
Reported by
Subscribe
पिछले साल जिन म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स ने कोरोना महामारी की वजह से घरों में बंद लोगों की ज़िंदगी में संगीत घोला उसमें यूकलेले के अलावा गिटार और कीबोर्ड (पियानो) भी थे। कुछ लोगों ने जहां एक नया शौक पूरा करने के लिए यूकलेले और कीबोर्ड खरीदे, वहीं कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने अपने पुराने शौक को जि
राजस्थान के सीकर के रहने वाले कपीश सराफ और बिहार के रहने वाले अमृतांशु कुमार, दोनों लंबे समय से दोस्त हैं। दोनों ने एक साथ इंजीनियरिंग और MBA की पढ़ाई की। इसके बाद दोनों ने अलग-अलग मल्टीनेशनल कंपनियों में 10 साल तक नौकरी की। पिछले साल दोनों ने अपनी नौकरी छोड़कर एक नया स्टार्टअप शुरू किया। जहां वे बच्चों को ऑनलाइन एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी उपलब्ध कराते हैं। देशभर से 50 हजार से ज्यादा बच