राजस्थान के सीकर के रहने वाले कपीश सराफ और बिहार के रहने वाले अमृतांशु कुमार, दोनों लंबे समय से दोस्त हैं। दोनों ने एक साथ इंजीनियरिंग और MBA की पढ़ाई की। इसके बाद दोनों ने अलग-अलग मल्टीनेशनल कंपनियों में 10 साल तक नौकरी की। पिछले साल दोनों ने अपनी नौकरी छोड़कर एक नया स्टार्टअप शुरू किया। जहां वे बच्चों को ऑनलाइन एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी उपलब्ध कराते हैं। देशभर से 50 हजार से ज्यादा बच्चे उनके साथ... | Two friends studying from IIM started online startup leaving millions of jobs, 50 thousand children joined in a year, 30 crore business