Yaas Cyclone in Bihar : Vistara flight returned to Delhi without landing, 66 flights canceled from Patna Airport ASJ | पटना. चक्रवाती तूफान यास के कारण गुरुवार को पटना का हवाई परिचालन पूरी तरह अस्त व्यस्त रहा. 33 जोड़ी फ्लाइट्स रद्द रहीं. शाम 6.45 बजे से पटना एयरपोर्ट को पहले 10 बजे रात तक के लिए बंद किया गया और फिर स्थिति को परिचालन लायक नहीं देख इसे शुक्रवार की सुबह नौ बजे तक के लिए बंद कर दिया गया.
Four pairs of trains, including Danapur-Anand Vihar Terminal, were canceled from 27, 14 pairs of flights were canceled from Patna Airport | पटना. यात्री संख्या में निरंतर कमी और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल सहित चार जोड़ी ट्रेनें 27 मई से रद्द की गयी हैं. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दानापुर व राजगीर से नयी दिल्ली को चलने वाली दो जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन व पटना-गया एवं सासाराम को चलने वा�