Sunil Shirole has worked in multiple films and TV shows such as Bajrangi Bhaijaan, Shaapit, The Legend of Bhagat Singh, Made In China, Kis Des Mein Hai Meraa Dil, Mrs Kaushik Ki Paanch Bahuyein among others.
सलमान खान की को-स्टार एक्ट्रेस सुनीता शिरोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फाइनेंशियल संकट और स्वास्थ्य के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने महामारी के दौरान अपनी सारी सेविंग्स खत्म कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि फ्रैक्चर होने के बाद वो अब अपना बायां पैर नहीं मोड़ सकती हैं और साथ ही वो अन्य बीमारियों से भी जूझ रही हैं। अब उनके सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और एक्�