With barely 77.3 mm rainfall between June 1 and July 15, Uttar Pradesh has registered a "large deficient" rainfall as of Friday but the IMD has warned that it is likely to receive extreme rainfall from July 19. Monsoon 2022: Large Deficient Rainfall for Uttar Pradesh So Far, IMD Warns of Extreme Rains From July 19.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में मॉनसून की पहली बारिश के लिए अभी कम से कम एक और सप्ताह का इंतजार करना होगा। इसके मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून का बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से गुजरना जारी है। मौसम विभाग ने एक बयान में कहा, 'मौसम की मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर बड़े पैमाने पर वायुमंडलीय
First monsoon rain may occur in July
दिल्ली और इसके पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब व राजस्थान को मानसून की पहली बारिश का इंतजार जुलाई तक करना पड़ सकता है।
उमस भरी गर्मी के बीच मानसूनी बारिश का इंतजार हर किसी को है। इसने झारखंड और बिहार के कुछ इलाकों को शनिवार को भिगो दिया। इसके साथ आसार जताए जा रहे हैं कि अगले 24 घंटे में मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर जाएगा।