नई दिल्ली। गुजरात में बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है, क्योंकि अगले दो से तीन दिनों में राज्य के कई हिस्सों में भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी तट पर मानसून अपने अंतिम चरण में है। सोमवार को जामनगर और राजकोट में बारिश के बाद मंगलवार को जूनागढ़ की बारी थी कि पूरे जिले में लगभग 100 मिमी से 150 मिमी से अधिक बारिश हुई है।
Weather Alert UP cloudy sky and heavy rain in kanpur and surrounding cities jagran.com - get the latest breaking news, showbiz & celebrity photos, sport news & rumours, viral videos and top stories from jagran.com Daily Mail and Mail on Sunday newspapers.